लखनऊ में फाइव स्टार होटल बनेंगे क्वारंटाइन सेंटर
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में रात दिन एक कर के करोना संक्रमण से लोगों की जान बचा रहे डॉक्टर व मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन ने जिले के तमाम नामी होटलों को अस्थाई रूप से अधिग्रहण का नोटिस भी जारी कर दिया है।
यह फैसला जिला प्रशासन ने इसलिए लिया है कि अगर संक्रमित मरीजों की जान बचाने में जुटे डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ को क्वारंटाइन करने की जरूरत पड़ी तो उन्हें फाइव स्टार होटलों में ठहराया जाएगा और वहां पर उनका इलाज हो सकेगा।
लखनऊ जिला प्रशासन द्वारा मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ के बड़े अस्पतालों के आसपास जो अच्छे होटल हैं। आपदा के समय उनकी सेवाएं ली जाएंगी। सिविल और लोहिया अस्पताल के डॉक्टरों व चिकित्सीय स्टाफ को किसी इमरजेंसी में हयात होटल में ठहराया जाएगा।
एसजीपीजीआई और लोकबंधु अस्पताल के डॉक्टरों या मेडिकल स्टाफ के लिए पिकाड़ली होटल में इंतजाम किया जा रहा है। अन्य अस्पतालों के डॉक्टरों व चिकित्सीय स्टाफ के लिए भी व्यवस्था की जा रही है। जिला प्रशासन का प्रयास है कि डॉक्टरों और स्टाफ को किसी तरीके की दिक्कत न हो सके।