COVID-19 : केरल ने बढ़ा दी थर्ड वेव की टेंशन, 30 हजार से ज्यादा मामले, 173 लोगों की मौत
केरल में कोरोनावायरस की बढ़ती रफ्तार ने देश में थर्ड वेव की टेंशन को बढ़ा दिया है। पिछले कई से 30 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। केरल में कोरोना संक्रमण का पॉजिटिविटी रेट 18 प्रतिशत से ऊपर बना हुआ है।
केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 32,803 नए मामले आए। इस अवधि के दौरान 21,610 लोग कोरोना से ठीक हुए। 24 घंटे में 173 लोगों की कोरोना से जान गई।
कुल रिकवरी : 38,38,614
कुल मौतें : 20,961
सक्रिय मामले : 2,29,912
पॉजिटिविटी रेट : 18.76%