• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Indian-American singer made video song in honor of doctors
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 17 अप्रैल 2020 (23:58 IST)

कोरोना योद्धा : भारतीय मूल की अमेरिकी गायिका ने डॉक्टरों के सम्मान में बनाया प्रेरक वीडियो गीत

कोरोना योद्धा : भारतीय मूल की अमेरिकी गायिका ने डॉक्टरों के सम्मान में बनाया प्रेरक वीडियो गीत - Indian-American singer made video song in honor of doctors
वॉशिंगटन। अपनी जान को जोखिम में डालकर जानलेवा कोरोना वायरस का मुकाबला कर रहे डॉक्टरों के सम्मान में भारतीय मूल की एक अमेरिकी गायिका अनुराधा पालकुर्ती (Anuradha Palakurthi) ने एक वीडियो गीत जारी किया।
 
अमेरिका में 10 लाख से अधिक डॉक्टरों में से 8 प्रतिशत से अधिक भारतीय मूल के चिकित्सक है और वे कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सबसे आगे खड़े हैं।
 
अनुराधा पालकुर्ती ने इस गीत को गाया है और इसका शीर्षक ‘रुकता ही नहीं तू कहीं हार के’ है। बोस्टन स्थित जूजू प्रोडक्शंस ने एक हफ्ते के भीतर इसे तैयार किया है। यह गीत 1974 में आई फिल्म ‘इम्तिहान’ से है।
अमेरिका में कुमार सानू, सुरेश वाडकर और बप्पी लाहिड़ी जैसे बॉलीवुड के गायकों के साथ काम कर चुकी पालकुर्ती ने कहा, ‘हम लोगों के घर में सुरक्षित बैठने के बीच ये लोग स्वेच्छा से खुद की चिंता किए बगैर अपने काम में लगे है।’
 
उन्होंने कहा कि सभी अपने घरों तक सीमित हैं लेकिन तकनीक ने टीम को एक साथ आने और समय पर वीडियो जारी करने में मदद की। कोविड-19 वैश्विक महामारी के खिलाफ भारतीय मूल के कई डॉक्टरों के आगे खड़े रहने से पालकुर्ती उनके समर्पण और सेवा से प्रेरित हुई।
इस गीत को बोस्टन की कवियत्री और पटकथा लेखक सुनयना काचरू ने लिखा है। संगीत कमलेश भडकाम्कर और विजय दयाल ने दिया है तथा वीडियो निखिल जोशी ने बनाया है।
ये भी पढ़ें
Corona महामारी से लड़ने के लिए DRDO ने बनाए 2 नए उत्पाद