• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. India reports Second case of green fungus infection in Covid-19 patient
Written By
Last Updated : शनिवार, 19 जून 2021 (21:50 IST)

Coronavirus के बीच ग्रीन फंगस का संकट, पंजाब में मिला दूसरा मरीज

Coronavirus के बीच ग्रीन फंगस का संकट, पंजाब में मिला दूसरा मरीज - India reports Second case of green fungus infection in Covid-19 patient
कोरोना से ठीक हो मरीजों में फंगस इन्फेक्शन के कई मामले सामने आ चुके हैं। ब्लैक, वाइट और येलो फंगस के बाद अब ग्रीन फंगस के मामले भी सामने आ रहे हैं।

मीडिया खबरों के मुताबिक भारत में ग्रीन फंगस का दूसरा मामला पंजाब में सामने आया है। जालंधर में ग्रीन फंगस का पहला मरीज मिला है।  देश का यह दूसरा मरीज है जिसमें ग्रीन फंगस की पुष्टि हुई है।  61 साल के मरीज को मार्च में कोरोना हुआ था। ठीक होने के बाद जून में उसे ग्रीन फंगस की पुष्टि हुई है।
 
इससे पहले इंदौर में ग्रीन फंगस का पहला मामला सामने आया था। इंदौर के 34 साल के मरीज में कोरोना से ठीक होने के बाद ग्रीन फंगस की पुष्टि हुई थी। 
ये भी पढ़ें
AIIMS डायरेक्टर की चेतावनी- अगले 6 से 8 हफ्तों के बीच आ सकती है Corona की तीसरी लहर!