देश में कोरोना टीकाकरण 156 करोड़ के पार, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए आंकड़े
नई दिल्ली। भारत में शनिवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 रोधी टीकों की 57 लाख से अधिक खुराक दी गईं। इसके साथ ही देश में अब तक टीकों की 156 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत से अब तक 18 से 44 साल की आयु वर्ग के 52,40,53,061 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली जबकि 36,73,83,765 लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है।
मंत्रालय ने कहा कि 15 से 18 साल के 3,36,09,191 किशोरों को टीका लगाया जा चुका है। मंत्रालय ने कहा कि अब तक कुल 90,68,44,414 लोगों को पहली जबकि 65,51,95,703 को दूसरी खुराक दी गई है।
भारत में शनिवार तक कोविड टीके की कुल 1,56,63,10,110 खुराक दी जा चुकी हैं। शनिवार को शाम सात बजे तक 57,29,760 लोगों को टीका लगाया गया।(भाषा)