COVID-19 : अमित शाह ने Corona vaccine पर अफवाहों को लेकर दी चेतावनी
गुवाहाटी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कोरोनावायरस (Coronavirus) टीकों के बारे में अफवाहें फैलाने के खिलाफ शनिवार को चेतावनी दी।
शाह ने कहा, अब भारत में निर्मित 2 टीके उपलब्ध हैं। स्वास्थ्य कर्मचारियों को पहले चरण में टीके लगाए जा रहे हैं और दूसरे चरण में सुरक्षाकर्मियों को मिलेंगे। मैं सुरक्षाकर्मियों से बिना किसी आशंका के टीके लेने का आग्रह करता हूं।
उन्होंने कहा, कुछ लोग हैं जो टीकों के बारे में अफवाहें फैला रहे हैं। मैं उन्हें बता दूं, इसके साथ राजनीति मत करो।उन्होंने कहा,अगर वे राजनीति में शामिल होना चाहते हैं, तो अन्य मुद्दे हैं और मैं उन्हें उन मुद्दों पर बहस के लिए तैयार हूं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोविड-19 से निपटने में भारत की सफलता लोगों के सक्रिय सहयोग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा सरकार के समयबद्ध कदमों के कारण है।
शाह ने आयुष्मान सीएपीएफ योजना के शुभारंभ के बाद लोगों को संबोधित करते हुए इस आशय की बात कही। इस योजना के तहत केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के कर्मियों और उनके परिवारों को कैशलेस स्वास्थ्य सेवा प्रदान की जाएगी।(वार्ता)