• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Home delivery of liquor in Delhi
Written By
Last Modified: मंगलवार, 20 अप्रैल 2021 (14:43 IST)

Lockdown : क्या दिल्ली में होगी शराब की होम डिलीवरी, कंपनियों ने सरकार से मांगी इजाजत

Lockdown : क्या दिल्ली में होगी शराब की होम डिलीवरी, कंपनियों ने सरकार से मांगी इजाजत - Home delivery of liquor in Delhi
नई दिल्ली। दिल्ली में लॉकडाउन का ऐलान के साथ ही शराब की दुकानों पर बड़ी संख्या में लोग दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में शराब कंपनियों ने सरकार से शराब की होम डिलीवरी करने की इजाजत मांगी है।
शराब कंपनियों का कहना है कि घबराहट में लोग दुकानों पर जमा हो रहे हैं, क्योंकि वो नहीं चाहते कि लॉकडाउन की वजह से उन्हें शराब से वंचित रहना पड़े।
 
शराब कंपनियों के संगठन कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन अल्कोहलिक बेवरेज कंपनीज (CIABC) ने कहा कि मुंबई में भी महामारी को रोकने के लिए कड़ी पाबंदियां लगाई गई हैं, लेकिन राज्य सरकार ने शराब की डिलीवरी घर तक करने की अनुमति दी है।
 
उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष भी लॉकडाउन की वजह शराब के शौकिनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। शराब की दुकानों पर उन दिनों भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी।  
ये भी पढ़ें
10 राज्यों में कहर ढा रहा है कोरोना, यहां से मिल रहे हैं 77.67 प्रतिशत मरीज