स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बताया भारत में कब आएगी Corona Vaccine
नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) का टीका (Vaccine) अगले साल की शुरुआत से मिल जाएगा।
राज्यसभा में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वर्ष 2021 की शुरुआत में भारत में कोरोना टीका उपलब्ध हो जाएगा। हालांकि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि आम आदमी तक इस टीके पहुंच कब तक होगी। हालांकि मंत्री ने कोरोना को लेकर सरकार द्वारा उठाए जा रहे हर कदम की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरा देश मिलकर कोरोना से लड़ रहा है। 7 जनवरी को WHO ने चीन में कोरोना संक्रमण को लेकर सूचना दी मिली थी। इसके बाद सरकार ने बिना देर किए इस दिशा में काम शुरू कर दिया था।
डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि जुलाई-अगस्त में भारत में 300 मिलियन कोरोना मामले और 5-6 मिलियन मौतों की बात कही गई थी, लेकिन हमने इस अनुमान को झुठला दिया।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में हम लगभग 11 लाख टेस्ट रोज कर रहे हैं। जल्द ही हम इस मामले में अमेरिका को भी पीछे छोड़ देंगे। फिलहाल हमसे ज्यादा ही अमेरिका में ही कोरोना टेस्ट हो रहे हैं।