शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Ghana and Tanzania included in India's list of countries at risk
Written By
Last Updated : मंगलवार, 7 दिसंबर 2021 (19:55 IST)

Omicron: भारत ने खतरे वाले देशों की सूची में घाना और तंजानिया को किया शामिल

Omicron:  भारत ने खतरे वाले देशों की सूची में घाना और तंजानिया को किया शामिल - Ghana and Tanzania included in India's list of countries at risk
नई दिल्ली। भारत ने सोमवार को खतरे वाले देशों की सूची में घाना और तंजानिया को भी जोड़ लिया, जहां से आने वाले यात्रियों को कोविड-19 जांच करानी होगी और क्वारंटाइन के नियमों का पालन करना होगा। विमानन मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि खतरे वाले देशों की सूची को सोमवार को अद्यतन किया गया।

 
मंत्रालय ने कहा कि ब्रिटेन समेत यूरोपीय देशों तथा दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बोत्स्वाना, चीन, घाना, मॉरिशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, हांगकांग, सिंगापुर, तंजानिया और इसराइल को खतरे वाले देशों की सूची में रखा गया है। दिल्ली में कोरोनावायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप का पहला मामला रविवार को सामने आया था जिसमें तंजानिया से आए 27 वर्षीय व्यक्ति में संक्रमण पाया गया था। इस व्यक्ति ने कोविडरोधी टीके की दोनों खुराकें ले रखी थीं।
 
ओमिक्रॉन स्वरूप के सामने आने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 1 दिसंबर को जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार खतरे वाले देशों से आने वाले सभी यात्रियों को अनिवार्य रूप से आरटी-पीसीआर जांच करवानी होगी और इस सूची से बाहर के देशों से आने वाले यात्रियों को औचक जांच के लिए तैयार रहना होगा।
ये भी पढ़ें
रूस में कोरोना के 31,096 नए मामले, ढाई लाख से अधिक लोगों की मौत