शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Fight against Corona, PM Modi wears home made mask
Written By
Last Updated : शनिवार, 11 अप्रैल 2020 (12:40 IST)

Corona से जंग, PM नरेन्द्र मोदी ने पहना घर का बना मास्क

Corona से जंग, PM नरेन्द्र मोदी ने पहना घर का बना मास्क - Fight against Corona, PM Modi wears home made mask
नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Corona Virus) बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लॉकडाउन को लेकर सभी मुख्‍यमंत्रियों के सुझाव मांगे। 
 
बैठक ज्यादातर मुख्‍यमंत्री लॉकडाउन बढ़ाने पर सहमत नजर आए। प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्‍यमंत्रियों से कहा कि मैं आपके लिए 24 घंटे उपलब्ध हूं। इसी के साथ मोदी ने मुख्य‍मंत्रियों ने राज्यों की मौजूदा हालत की जानकारी ली। 
 
बताया जा रहा है कि बैठक के दौरान पीएम मोदी ने घर का बना मास्क लगाया। पिछले दिनों खबर आई थी कि घर का बना मास्क ज्यादा अच्छा होता है। इसके साथ ही कहा गया था कि संक्रमण से बचने के लिए मास्क के अभाव में मुंह से गमछा भी लपेटा जा सकता है। 
 
चूंकि ज्यादातर मुख्‍यमंत्री लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में हैं, ऐसे में इसे आगे बढ़ाया जा सकता है। पंजाब और ओड़िशा के मुख्‍यमंत्री तो पहले ही लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा कर चुके हैं।

यह बैठक हालांकि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई लेकिन प्रधानमंत्री के साथ-साथ मुख्यमंत्रियों ने भी इसमें मास्क पहनकर हिस्सा लिया, जिसका मकसद देशवासियों को यह संदेश देना है कि अब उन्हें बिना मास्क पहने घर से बाहर नहीं निकलना है।

अभी इस बात के प्रमाण नहीं मिले हैं कि कोरोना वायरस का संक्रमण हवा से हो रहा है या नहीं लेकिन देश में कोरोना के संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी लोगों से मुंह और नाक को ढककर ही घरों से बाहर निकलने को कहा है। कुछ राज्य सरकारों ने इसका पालन नहीं करने के लिए लोगों पर जुर्माना लगाने का भी प्रावधान किया है।
ये भी पढ़ें
Corona Lockdown : महिला ने सड़क किनारे दिया बच्चे को जन्म, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल