मुख्यमंत्री शिवराज के नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी अपील, एफआईआर दर्ज
एक ओर जहां दुनियाभर में कोरोना वायरस (Corona virus) के संक्रमण से हाहाकार मचा हुआ है, वहीं कुछ लोग सोशल मीडिया के माध्यम से झूठी खबरें फैलाकर माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम से एक फर्जी अपील प्रचारित करने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है।
सोशल मीडिया पर शनिवार सुबह से आम जनता के नाम से एक पैंपलेट वायरल हो रहा, जिसमें कहा गया है कि लॉकडाउन का सही से पालन नहीं होते देख मुख्यमंत्री ने 1 अप्रैल 2020 से सभी घरों में तालाबंदी और उसके बाद भी घर के बाहर निकलने वालों को गोली मारने के निर्देश दिए हैं।
हालांकि जांच के बाद यह पैंपलेट फर्जी पाया गया है, जिसे कि गलत, असत्य, कूटजनित तथा मिथ्यापूर्वक तरीके से प्रचारित किया जा रहा था। जबकि राज्य शासन ने स्पष्ट किया है कि सरकार और जनसंपर्क विभाग द्वारा ऐसी कोई जानकारी नहीं दी गई।
इस संबंध में कटनी जिले के थाना माधवनगर में एफआईआर दर्ज की गई है और दोषियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस प्रयासरत है। वहीं सिवनी जिले के केवलारी में भी इसी संबंध में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।