• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Door to door vaccination in Bikaner
Written By
Last Modified: रविवार, 13 जून 2021 (08:10 IST)

राजस्थान के बीकानेर में अब डोर टू डोर वैक्सीनेशन, 45+ को मिलेगी बड़ी सुविधा

राजस्थान के बीकानेर में अब डोर टू डोर वैक्सीनेशन, 45+ को मिलेगी बड़ी सुविधा - Door to door vaccination in Bikaner
बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर में सोमवार से बड़ी वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू हो रही है। इसके तहत शहर में 45 साल से ऊपर के लोगों को डोर टू डोर वैक्सीन लगाई जाएगी। डोर टू डोर वैक्सीनेशन करने वाला यह देश का पहला शहर है।
 
बीकानेर में इस अभियान के लिए 2 एम्बुलेंस और 3 मोबाइल टीमें तैनात की है। जिला प्रशासन ने लोगों के नाम और पते के साथ वैक्सीन डोज के लिए पंजीकरण करने के लिए एक व्हाट्सऐप नंबर के जरिए हेल्पलाइन शुरू की है।
 
टीके की एक शीशी का उपयोग 10 लोगों को डोज देने के लिए किया जा सकता है। अत: 10 लोगों का पंजीकरण होने के बाद वैक्सीन वैन टीका लगाने के लिए घरों के लिए रवाना हो जाएगी। इस टीम के साथ एक मेडिकल ऑब्जर्वेशन टीम भी रहेगी।
 
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में कोरोना वैक्सीनेशन का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। यहां अब तक 1 करोड़ 91 लाख 38 हजार 753 व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इनमे से 1 करोड़ 56 लाख 77 हजार 916 व्यक्तियों को प्रथम डोज एवं 34 लाख 60 हजार 837 व्यक्तियों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी।