• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. delhi corona bulletin over 17000 coronavirus cases reported in delhi
Written By
Last Updated : गुरुवार, 15 अप्रैल 2021 (00:33 IST)

दिल्ली में कोरोना के सभी रिकॉर्ड टूटे, 17 हजार से अधिक नए केस, CM केजरीवाल ने कल बुलाई बैठक

दिल्ली में कोरोना के सभी रिकॉर्ड टूटे, 17 हजार से अधिक नए केस, CM केजरीवाल ने कल बुलाई बैठक - delhi corona bulletin over 17000 coronavirus cases reported in delhi
नई दिल्ली। दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के 17,282 नए मामले सामने आए जो अभी तक एक दिन में सामने आने वाले सबसे अधिक मामले हैं। साथ ही यहां 100 से मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरुवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ समीक्षा बैठक में शहर की कोविड-19 स्थिति पर चर्चा करेंगे।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया है कि कोरोनावायरस संक्रमण के प्रसार के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरुवार सुबह 11 बजे उपराज्यपाल के साथ स्थिति पर चर्चा करेंगे। इसमें कहा गया है कि केजरीवाल स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन, स्वास्थ्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ दिल्ली में कोविड-19 स्थिति को लेकर दोपहर 12 बजे बैठक करेंगे।
विभाग के बुलेटिन के अनुसार बुधवार को 104 मरीजों की मौत हो गई। इसके बाद यहां इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 11,540 हो गई है। बुलेटिन के मुताबिक मंगलवार को 1.08 नमूनों की जांच के बाद ये नए मामले सामने आए। 
 
शहर में संक्रमण दर बढ़कर 15.92 प्रतिशत हो गई है। इस महामारी की तीसरी लहर तक दिल्ली में एक दिन के सर्वाधिक 8,593 मामले 11 नवंबर , 2020 को सामने आए थे और 18 नवंबर को यहां सबसे अधिक 131 मौतें हुई थीं। पिछले साल मध्य नंवबर में संक्रमण दर 15 प्रतिशत से अधिक थी।
 
कोविड-19 की चौथी लहर की चपेट से गुजर रही दिल्ली में मंगलवार को 13,468 नए मामले सामने आए थे और 81 मरीजों की मौत हो गई थी। इससे दिल्ली देश में सबसे अधिक प्रभावित शहर बन गई है। मंगलवार को संक्रमण दर पिछले दिन की 12.44 से बढ़कर 13.14 फीसद हो गई थी। बुलेटिन के अनुसार एक दिन पहले 1,08,534 कोविड-19 जांच कराई गई थी। शहर में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 7,67,438 हो गए हैं। उनमें से 7.05 लाख मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। शहर में उपचाररत मरीज 50,736 हैं।