Data Story : 365 दिन में 3 करोड़ से ज्यादा कोरोना संक्रमित, 3.84 लाख की मौत, जानिए क्या है राहत की बात...
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस की तीसरी लहर के आशंका के बीच कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से कम हो रहे हैं। हालांकि पिछले पिछले 1 साल पर नजर डाली जाए तो आंकड़े बेहद डराने वाले हैं। 17 जुलाई 2020 को देश में पहली बार कोरोना मरीजों की संख्या 10 लाख तक पहुंची थी। महज 365 दिनों में देश में 3 करोड़ से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिले हैं। इस दौरान 2,95,92,036 लोग रिकवर भी हुए हैं।
इसी तरह मौत के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो 2020 में 17 जुलाई तक देश में कोरोना की वजह से 25,602 लोग मारे जा चुके थे। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार इस महामारी से अब तक 4,10,091 लोग काल के गाल में समा चुके हैं। इस तरह एक साल में 3,84,489 लोग कोरोना की वजह से मारे जा चुके हैं।
गत जुलाई में कोरोना की पहली लहर का जोर था और रोज करीब 3 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे थे। सितंबर तक कोरोना की पहली लहर का खासा जोर था। इसके बाद फरवरी से मई तक कोरोना की दूसरी लहर ने देश में जमकर तबाही मचाई।
हालांकि देश में जितनी तेजी से कोरोना मरीज बढ़े उतनी ही तेजी से रिकवरी भी हुई। अब तक देश में 3.02 करोड़ लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। अगर एक साल की बाद करें तो इस अवधि में 2,95,92,036 लोग कोरोना से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। जुलाई 2020 में 17 जुलाई तक मात्र 6.35 लाख लोग कोरोना को हराने में सफल रहे थे।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, अब तक देश में कुल 3,10,64,908 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 4,24,025 है, जो कुल मामलों का 1.36 प्रतिशत है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर 97.31 प्रतिशत है। गत वर्ष 17 जुलाई को देश में 3.42 लाख एक्टिव मरीज थे।
राहत की बात यह है कि इस दौरान में कोरोना वैक्सीन आ गई। स्वास्थकर्मी, फ्रंटलाइन वर्कर्स, बुर्जुर्गों के बाद 18 साल से ऊपर के 39 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन भी लग गई।