• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. COVID-19 : kill corona campaign will start in Madhay Pradesh from 1 july
Written By Author विकास सिंह
Last Modified: बुधवार, 24 जून 2020 (17:27 IST)

कोरोना वायरस के खात्मे के लिए मध्यप्रदेश में एक जुलाई से चलेगा ‘किल कोरोना’ अभियान

अभियान के तहत घर-घर होगा सर्वे, 10 हजार टीमें तैनात

कोरोना वायरस के खात्मे के लिए मध्यप्रदेश में एक जुलाई से चलेगा ‘किल कोरोना’ अभियान - COVID-19 : kill corona campaign will start in Madhay Pradesh from 1 july
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस को खत्म करने के 1 जुलाई से 'किल कोरोना अभियान' चलेगा। अभियान के तहत पूरे राज्य में घर-घर जाकर सर्वे कर सार्थक एप पर जानकारी अपलोड की जाएगी। सर्वे में सर्दी, जुकाम और खांसी के लक्षणों के आधार पर संदिग्ध रोगियों की पहचान कर उनकी जांच कराई जाएगी। किल कोरोना अभियान की शुरुआत राजधानी भोपाल से की जाएगी। अभियान के तहत हर परिवार का कवर किया जाएगा और  सर्वे किया जाएगा।   
 
बुधवार को राज्य के सभी कमिश्नर्स और कलेक्टर्स के साथ वीडियो कॉफेंसिंग के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सभी जिलों में एक जुलाई से कोरोना वायरस नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ कोरोना को काबू में करने के लिए संभागों और जिलों में कमिश्नर्स और आईजी भी अपनी निगरानी रखें।
कोरोना पर मध्यप्रदेश बेहतर स्थिति में - मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के अन्य राज्यों की तुलना में मध्यप्रदेश में कोरोना को बेहतर तरीके नियंत्रित किया गया है। प्रदेश में अब मात्र 19 प्रतिशत एक्टिव केस बचे हैं वहीं कोरोना ग्रोथ रेट देश में सबसे कम मध्यप्रदेश की है। इसके साथ कोरोना के रिकवरी रेट में प्रदेश राजस्थान के बाद देश में दूसरे नंबर है। राजस्थान का रिकवरी रेट 78.2 फीसदी है वहीं मध्यप्रदेश का रिकवरी रेट 76.1 फीसदी है। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब प्रदेश में कोरोना को खत्म करने की रणनीति पर काम करने की जरूरत है इसके लिए सर्वे का काम बढ़ाकर टेस्टिंग क्षमता और बढ़ाए जाने की जरूरत है। वर्तमान में प्रदेश में कोविड-19 की टेस्ट क्षमता 9 हजार प्रतिदिन है। प्रदेश में 33 जिले ऐसे है जहां 10 से कम एक्टिव केस है। 
 
लोगों से सहयोग की अपील – किल कोरोना अभियान के लिए मुख्यमंत्री शिवराज ने लोगों से  सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सर्वे दल को आवश्यक जानकारी देकर सभी उनका सहयोग करें। किल कोरोना अभियान में दस हजार से अधिक टीमें लगाई जाएगी और एक दल करीब 100 घरों का सर्वे करेगा।   
 
 
ये भी पढ़ें
Apple का खास फीचर, कार को अनलॉक करने के लिए नहीं पड़ेगी चाबी की जरूरत, iPhone टच करते ही खुल जाएगी कार