राहत भरी खबर, इन 5 राज्यों में तेजी से घट रहे हैं कोरोना के नए मरीज
नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 14000 से कम नए मामले आए। जुलाई के पहले 12 दिन में 2 लाख 727 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। संक्रमित लोगों की कुल संख्या 4 करोड़ 36 लाख 52 हजार 944 हो गई है। एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1.31 लाख से ऊपर पहुंच गई।
देश में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज केरल में सामने आए। यहां 2,532 नए मरीज मिले हैं। तमिलनाडु में 2,448, पश्चिम बंगाल में 1,915, महाराष्ट्र में 1,189, और कर्नाटक में 673 कोरोना संक्रमित पाए गए।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में कोविड-19 के कुल 13,615 नए मामले आए जबकि 20 मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 5 लाख 25 हजार 474 पर पहुंच गई। मृत्यु दर 1.20 फीसदी है।
आंकड़ों के अनुसार, एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1 लाख 31 हजार 043 पर पहुंच गई, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.30 प्रतिशत है। 24 घंटों में कोरोना वायरस के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 330 की कमी आई।
पिछले 24 घंटे में 13 हजार 265 लोगों ने महामारी को मात दी। अब तक 4 करोड़ 29 लाख 96 हजार 427 लोग कोरोनावायरस से स्वस्थ हो चुके हैं। कोविड-19 के स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.50 प्रतिशत है।
अब तक देश में कुल 199.00 करोड़ करोना वैक्सीन दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 10 लाख 64 हजार 038 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया।