शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Covaxin may get approval within 24 hours, says WHO official
Written By
Last Modified: मंगलवार, 26 अक्टूबर 2021 (20:50 IST)

Covaxin को अगले 24 घंटे में मिल सकती है WHO की मंजूरी, दस्तावेजों की हो रही है समीक्षा

Covaxin को अगले 24 घंटे में मिल सकती है WHO की मंजूरी, दस्तावेजों की हो रही है समीक्षा - Covaxin may get approval within 24 hours, says WHO official
जिनेवा। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का एक तकनीकी सलाहकार समूह भारत के स्वदेश निर्मित कोविडरोधी टीके को आपातकालीन उपयोग की सूची में शामिल करने के लिए मंगलवार को कोवैक्सीन के आंकड़ों की समीक्षा कर रहा है और अगर यह संतुष्ट होता है तो अगले 24 घंटों के भीतर किसी सिफारिश की उम्मीद है। यह बात एक प्रवक्ता ने कही।
 
कोवैक्सीन का विकास करने वाली हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक कंपनी ने टीके को आपातकालीन उपयोग सूची (ईयूएल) में शामिल करने के लिए 19 अप्रैल को डब्ल्यूएचओ को ईओआई (रुचि अभिव्यक्ति) प्रस्तुत की थी। डब्ल्यूएचओ के एक प्रवक्ता ने कहा कि यदि समिति संतुष्ट होती है, तो हम अगले 24 घंटों के भीतर किसी सिफारिश की उम्मीद करते हैं।
ये भी पढ़ें
11 बाघों के बाड़े में कूदा सनकी आदमी, फिर क्या हुआ देखें वीडियो