• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Coronavirus variant found in Singapore can be Indias 3rd wave, extremely dangerous
Written By
Last Updated : मंगलवार, 18 मई 2021 (16:59 IST)

CM केजरीवाल की चेतावनी, भारत में तीसरी लहर ला सकता है सिंगापुर में मिला नया वैरिएंट, बच्चों के लिए खतरनाक

CM केजरीवाल की चेतावनी, भारत में तीसरी लहर ला सकता है सिंगापुर में मिला नया वैरिएंट, बच्चों के लिए खतरनाक - Coronavirus variant found in Singapore can be Indias 3rd wave, extremely dangerous
नई दिल्ली। दूसरी लहर का सामना कर रहे भारत में संक्रमण की रफ्तार में तो कमी आई है, लेकिन मौतों की संख्‍या डरा रही है। इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सिंगापुर में मिले कोरोनावायरस के नए वैरिएंट को लेकर सरकार को चेतावनी दी है।
केजरीवाल ने कहा कि यह वैरिएंटर भारत में तीसरी लहर का कारण हो सकता है। केजरीवाल ने कहा कि यह कोरोना का यह नया रूप बच्चों के लिए बेहद खतरनाक हो सकता है। केजरीवाल ने वायरस को बेहद खतरनाक बताते हुए मोदी सरकार से अपील की है कि वह सिंगापुर से आने वाली उड़ानों पर रोक लगाए और देश में बच्चों के टीकाकरण को भी प्रमुखता दें।
 
केजरीवाल ने अपने ट्‍वीट में कहा कि 'सिंगापुर में आया कोरोना का नया रूप बच्चों के लिए बेहद खतरनाक बताया जा रहा है। भारत में यह तीसरी लहर के रूप में आ सकता है। केंद्र सरकार से मेरी अपील : 1. सिंगापुर के साथ हवाई सेवाएं तत्काल प्रभाव से रद्द हों, 2. बच्चों के लिए भी वैक्सीन के विकल्पों पर प्राथमिकता के आधार पर काम हो।'
 
सिंगापुर में मिला कोरोना का नया रूप बच्चों के लिए घातक सिद्ध हो रहा है। रविवार को सिंगापुर में कोरोना के 38 नए मामले सामने आए। पिछले 8 महीनों में यहां कोरोना का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है और जो लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं उनमें बच्चों की संख्या ज्यादा है। सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्री ओं ये कुंग ने कहा है कि बच्चे कोरोना के नए वेरिएंट B.1.617 के संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं।
 
स्कूल बंद : सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्री ओंग ये कुंग ने कहा कि कोरोना का नया B.1.617 स्ट्रेन बच्चों पर ज्यादा असर डाल रहा है। इस कारण से सरकार ने प्राइमरी और सेकंडरी लेवल से स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया है, ताकि कोरोना वायरस के प्रसार को रोका जा सके, वहां की अथॉरिटी ने कहा कि जूनियर कॉलेज, प्राइमरी एवं सेकेंडरी स्कूलों की पढ़ाई घर से होगी वैसे स्कूलों में सत्र का समापन 28 मई को होना है।
ये भी पढ़ें
300 से अधिक लोगों का अंतिम संस्कार करने वाला व्यक्ति कोरोना से जंग हारा