गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Coronavirus Maharashtra Mumbai Police BMC
Written By
Last Modified: सोमवार, 22 फ़रवरी 2021 (19:57 IST)

मुंबई : शादी समारोह में उड़ाई कोविड-19 नियमों की धज्जियां, 2 लोग गिरफ्तार

मुंबई : शादी समारोह में उड़ाई कोविड-19 नियमों की धज्जियां, 2 लोग गिरफ्तार - Coronavirus Maharashtra Mumbai Police BMC
मुंबई। मुंबई पुलिस ने यहां स्थित जिमखाना के सचिव एवं केटरर को परिसर में आयोजित शादी समारोह के दौरान 150 से अधिक लोगों को जमा नहीं होने देने के कोविड-19 नियम का कथित तौर पर उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने चेम्बूर के छेदानगर स्थित जिमखाना में रविवार को हुए कार्यक्रम के सिलसिले में चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी जिनमें से 2 को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि बृह्नमुंबई महानगरपालिका (BMC) के कुछ अधिकारी निरीक्षण के लिए गए थे और उन्होंने वहां पर 150 से अधिक लोगों का जमावड़ा देखा।
 
अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम में मौजूद लोग सामाजिक दूरी के निर्देश का अनुपालन नहीं कर रहे थे और उनमें से कई ने मास्क भी नहीं पहना था।
उन्होंने बताया कि नगर निकाय के अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी और घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जिमखाना प्रशासन एवं आयोजक के खिलाफ कार्रवाई शुरू की।
 
तिलक नगर पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक सुनील काले ने कहा कि हमने जिमखाना के सचिव, केटरर, दूल्हे के भाई और कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
ये भी पढ़ें
अयोध्‍या हवाई अड्डे का नाम होगा मर्यादा पुरुषोत्‍तम श्रीराम हवाई अड्डा