CoronaVirus India Update : देश में 2.70 लाख एक्टिव मरीज, 199 दिनों में सबसे कम
नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 22,842 नए मामले सामने आए, 25,390 रिकवर और 244 लोगों की मौत हो गई। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या तेजी से कम हो रही है। फिलहाल 2,70,557 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है, जो 199 दिनों में सबसे कम है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक कुल 3 करोड़ 38 लाख 13 हजार लोग 903 संक्रमित हो चुके हैं। 244 मरीजों के और जान गंवाने से मृतकों की संख्या 4,48,817 पर पहुंच गई।
आंकड़ों के मुताबिक, एक्टिव मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.80 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 97.87 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 3,332 की कमी दर्ज की गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अब तक 18 साल से ऊपर के 90 करोड़ 51 लाख 75 हजार 348 लोगों को कोरोना वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। बच्चों पर वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है। जल्द ही उन्हें भी कोरोना वैक्सीन दी जा सकेगी।