• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. CoronaVirus India Update 12 september
Written By
Last Updated : रविवार, 12 सितम्बर 2021 (14:15 IST)

CoronaVirus India Update : भारत में कोविड-19 के 28,591 नए मामले, एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 3.84 लाख

CoronaVirus India Update : भारत में कोविड-19 के 28,591 नए मामले, एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 3.84 लाख - CoronaVirus India Update 12 september
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 28,591 नए मामले सामने आने से महामारी के कुल मामलों की संख्या 3,32,36,921 पर पहुंच गई जबकि करीब 6,600 लोगों के संक्रमण मुक्त होने से एक्टिव मरीजों की संख्या कम होकर 3,84,921 रह गई। रविवार को 338 मरीजों की मौत से मृतकों की कुल संख्या 4,42,655 पर पहुंच गई।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 3,84,921 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.16 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर 97.51 प्रतिशत दर्ज की गई। 24 घंटों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 6,595 की कमी दर्ज की गई।
 
आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार को कोविड-19 का पता लगाने के लिए 15,30,125 नमूनों की जांच की गई। इसके साथ ही देश में अब तक जांचें गए नमूनों की संख्या 54,18,05,829 हो गई है।
 
मंत्रालय ने बताया कि दैनिक संक्रमण दर 1.87 प्रतिशत दर्ज की गई। पिछले 13 दिनों से यह तीन प्रतिशत से कम रही है। बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,24,09,345 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है। देश में अबतक कोविड-19 रोधी टीकों की 73.82 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।
 
देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे। (भाषा)