देशभर में मुफ्त मिलेगी Corona वैक्सीन : नरेंद्र मोदी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को संबोधन के दौरान सोमवार को कहा कि केन्द्र सरकार राज्यों को मुफ्त कोरोनावायरस वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) उपलब्ध करवाएगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश में सभी को वैक्सीन मुफ्त लगाई जाएगी। 21 जून से केन्द्र सरकार राज्यों को मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध करवाएगी। मोदी ने कहा कि प्राइवेट अस्पतालों को भी 25 प्रतिशत वैक्सीन उपलब्ध करवाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि निजी अस्पताल 150 रुपए अतिरिक्त लेकर वैक्सीन लगा सकेंगे। इसके साथ ही राज्यों के पास जो 25 प्रतिशत वैक्सीनेशन का काम था, वह जिम्मेदारी भी अब केन्द्र सरकार उठाएगी।