देश में कोरोना वैक्सीनेशन 150 करोड़ के पार, बना टीकाकरण का नया रिकॉर्ड
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड टीकाकरण अभियान के तहत 357वें दिन शुक्रवार को 81 लाख से अधिक कोविड टीके लगाए गए। इसके साथ ही देश में 150 करोड़ कोविड टीके लगाने का आंकड़ा पार कर लिया गया। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने इसे ऐतिहासिक उपलब्धि बताया।
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने देर शाम यहां बताया कि देश में कोविड टीकाकरण अभियान के तहत आज शाम सात बजे तक 150 करोड़ 52 लाख 21 हजार 314 कोविड टीके लगाए जा चुके हैं। आज 81 लाख 50 हजार 982 कोविड टीके दिए गए।
आंकड़ों के अनुसार, 87 करोड़ 80 लाख 71 हजार 238 लोगों को कोविड टीके की पहली खुराक दी गई है जबकि 62 करोड़ 71 लाख 89 हजार 576 को दूसरी खुराक भी दी जा चुकी है।
मंत्रालय ने कहा है कि टीकाकरण देर शाम तक जारी रहा। इसलिए अंतिम संख्या में वृद्धि होने की संभावना है। मंत्रालय के अनुसार, टीकाकरण की नियमित रूप से समीक्षा की जाती है और उच्चतम स्तर पर निगरानी की जाती है।(वार्ता)