भारत के 11 शहरों में 14 दिन बढ़ सकता है Corona Lockdown
नई दिल्ली। भारत के 11 शहरों में कोरोना (Corona) महामारी के मद्देनजर जारी लॉकडाउन (Lockdown) 14 दिन के लिए बढ़ाया जा सकता है। हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन-4 31 मई को समाप्त हो रहा है। इस बीच सरकार ने इस तरह की बातों को अटकलें बताते हुए खारिज कर दिया है।
इस बीच, खबर है कि जिन प्रमुख शहरों में कोरोना संक्रमण के ज्यादा मामले में हैं, वहां लॉकडाउन 5 भी आ सकता है। इन सभी शहरों में छुटपुट गतिविधियों की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन फिर भी हालात अभी तक सामान्य नहीं हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली, मुंबई, पुणे, ठाणे, इंदौर, चेन्नई, जयपुर, अहमदाबाद, कोलकाता, सूरत और बेंगलुरु समेत 11 शहरों में लॉकडाउन को बढ़ाया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि अकेले महाराष्ट्र में 54 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले हैं। इनमें सर्वाधिक संख्या मुंबई (करीब 33 हजार संक्रमित), पुणे, ठाणे आदि शहरों में हैं। मुंबई में तो 1000 से ज्यादा लोगों की मौत भी हो चुकी है।