• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona Live Updates
Written By वेबदुनिया न्यूज डेस्क
Last Updated : शनिवार, 6 जून 2020 (02:52 IST)

Corona Live Updates : दुनियाभर में 3 लाख 96 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

Corona Live Updates : दुनियाभर में 3 लाख 96 हजार से ज्यादा लोगों की मौत - Corona Live Updates
नई दिल्ली/ पेरिस। कोरोना वायरस गुरुवार की रात 2.45 बजे तक दुनियाभर में 3 लाख 96 हजार से ज्यादा लोगों की जान ले चुका था जबकि संक्रमितों की संख्या 67 लाख 92 हजार को पार कर गई है। भारत में कोरोना 6,649 लोगों को मौत की नींद सुला चुका है। देश में संक्रमितों का आंकड़ा 2 लाख 36 हजार से अधिक हो गया है। कोरोना से जुड़ा हर अपडेट...

-दुनियाभर में 3,96,409 लोगों की मौत
-पूरी दुनिया में 67,95,682 लोग संक्रमित
-विश्वभर में 33,08,067 मरीज स्वस्थ
 
-भारत में 2,36,184 मरीज संक्रमित 
-देश में अब तक 6,649 लोगों की मौत
-भारत में 1,13,231 मरीज स्वस्थ हुए

-महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,436 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों का आंकड़ा बढ़कर 80,229 पहुंचा। 139 और लोगों की मौत के बाद कुल मृतक संख्या 2,849 हुई।
 
-दिल्ली में कोरोना के 1,330 नए मामले सामने आए। संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26,334 हुई। 58 नई मौतों के बाद कुल मृतक संख्या  708 हुई। अब तक के सबसे अधिक 1513 नए मामले 3 जून को सामने आए थे।
 
-गुजरात में 510 नए मामले सामने आए। कुल संक्रमित 19,119, राज्य में 35 और मौतें होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,190 हो गई। कुल 35 मृतकों में अकेले अहमदाबाद में 30 मरीज शामिल। 
-राजस्थान में कोरोना से 5 और मरीजों की मौत, राज्य में संक्रमण से मरने वालो की संख्या 218 हो गई है। कुल संक्रमितों की संख्या 10,084 हुई। जयपुर में मरने वालों का आंकड़ा 102 पर पहुंचा।
 
-तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण के 1,438 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमित 28,694 हुए। अब तक 232 लोगों की मौत। नए मामलों में सिर्फ चेन्नई से 1,116 मामले हैं।
 
-उत्तर प्रदेश के आगरा में कोविड-19 के 13 नए मामले आने के साथ जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 937 हो गई है। दो और लोगों की मौत के साथ कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 47 हुई। 
 
-पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण से 11 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 294 हुई। संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 427 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों का आंकड़ा 7,303 पहुंचा।

-आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे के कोविड-19 के 138 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 4,250 हो गए। 2 और लोगों की जान जाने के बाद राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 73 हो गई।
 
-मध्यप्रदेश में कोविड-19 के 269 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 9031 हुई। राज्य में 11 नई मौतों के बाद कुल मृतक संख्या 388 हुई। इंदौर में 4 नई मौतें, कुल 153 लोगों की मौत। कुल 3722 कोरोना संक्रमित।
 
-महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि राज्य में कोरोना के कारण जान गंवाने वाले हर पुलिसकर्मी के परिवार को 65-65 लाख रुपए के साथ में परिवार के 1 सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी।
 
-महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक बच्ची को जन्म देने के कुछ दिनों बाद 30 वर्षीय एक महिला की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई। महिला ने 28 मई को बच्ची को जन्म दिया था।
 
-बॉलीवुड के जानेमाने प्रोड्यूसर अनिल सूरी की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई। वह 77 साल के थे। उन्होंने राज कुमार, रेखा अभिनीत ‘कर्मयोगी’ और ‘राजतिलक’ जैसी फिल्मों का निर्माण किया था।

-कोरोना से 55 साल के SSB अधिकारी की मौत, CAPF में अब तक 9 कर्मियों की मौत
-उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की कोरोना जांच रिपोर्ट में उनके संक्रमण मुक्त होने की पुष्टि।
-सीमा की रक्षा करने वाले इस सुरक्षा बल में संक्रमण से मौत का यह पहला मामला है
-नागालैंड में कोरोना के 14 नए मामले, अब तक 94 संक्रमित
-ब्राजील में कोरोना की वजह से पिछले 24 घंटे के भीतर 1,473 लोगों की मौतें हुई जो कि एक दिन का सर्वाधिक है।
-ब्राजील दुनिया में सबसे ज्यादा मौतों की सूची वाले देश में तीसरे स्थान पर आ गया है।
-ब्राजील में अब तक कोरोना संक्रमण की वजह से 34,000 लोगों की मौत हो चुकी है।
ये भी पढ़ें
सीमा विवाद पर आज भारत और चीन की बातचीत, क्या खत्म होगा तनाव?