दिल्ली में 3 गुणा बढ़ी कोरोना संक्रमण दर, अलर्ट पर जिला प्रशासन
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर जिला प्रशासनों ने निगरानी बढ़ा दी है और वे इस बीमारी से संक्रमित लोगों का पता लगाने एवं उन्हें निरुद्ध करने के लिए अलर्ट हो गए हैं। कुछ जिलों ने अगले सप्ताह से जागरूकता अभियान चलाने की भी योजना बनाई है।
राष्ट्रीय राजधानी में दैनिक कोविड मामले एवं संक्रमण दर पिछले कुछ दिनों में बढ़ी है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के अनुसार यहां 10 और 15 अप्रैल के बीच संक्रमण दर तीन गुणा बढ़ गई है। दक्षिण जिला प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि निगरानी दल सक्रिय हैं एवं अलर्ट हैं तथा स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
उन्होंने कहा, हमारी निगरानी चल रही है। हम जांच एवं संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए व्यक्तियों का पता लगाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। जिन लोगों में लक्षण नजर आ रहे हैं, उनकी जांच कराई जा रही हैं। संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए व्यक्तियों का पता लगाने एवं निगरानी बंद नहीं हुई तथा अब हम इस पर और बल दे रहे हैं।
अधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन निषिद्ध रणनीतियां और बढ़ाएगा तथा यदि डीडीएमए 20 अप्रैल की अपनी बैठक में मास्क लगाने का सुझाव देता है तो इस सुझाव समेत कोविड उपयुक्त आचरण का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करेगा।
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) कोविड के बढ़ते मामलों पर चर्चा करने के लिए 20 अप्रैल को बैठक करेगा एवं मास्क नहीं लगाने पर जुर्माना लगाने पर फैसला करेगा। स्वास्थ्य विभाग ने दो अप्रैल को कहा था कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं लगाने पर जुर्माना नहीं लगाया जाएगा।
कुछ जिलों में पिछले कुछ दिनों में कोविड के मामले बढ़े हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार 14 अप्रैल को कोविड के सर्वाधिक 81 मामले दक्षिण दिल्ली से सामने आए थे, जबकि 13 अप्रैल को यह 44 था। चौदह अप्रैल को दक्षिणपूर्व जिले में कोविड के मामले 72 सामने आए थे, जबकि 13 अप्रैल को यह 53 था।
उपमुख्यमंत्री सिसोदिया बोले- हम सतर्क हैं, चिंता की कोई बात नहीं : दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को कहा कि शहर में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले भले ही बढ़ रहे हैं लेकिन चिंता की बात नहीं है क्योंकि फिलहाल संक्रमण के कारण अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों की संख्या कम है।
शिक्षा मंत्री सिसोदिया ने दोहराया कि स्कूलों को निर्देश जारी किया गया है कि कोविड का कोई मामला सामने आने पर वे सरकार के मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करें। उन्होंने कहा, चिंता की कोई बात नहीं है। कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि हो सकती है, लेकिन हम सतर्क हैं और अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या कम है।
एलएनजेपी अस्पताल में फिलहाल कोविड के सिर्फ छह मरीज भर्ती हैं। मंत्री ने कहा कि किसी भी स्कूल में कोविड का मामला आने पर उक्त कक्षा या विंग को बंद कर दिया जाएगा।(भाषा)