चीन में कोरोना वायरस का खौफ, 4 फुट दूर से बाल काट रहे हैं नाई, वायरल हुआ वीडियो
बीजिंग। चीन में फैले खतरनाक कोरोना वायरस के कारण अब तक 3012 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं जबकि 80409 लोग इसकी चपेट में है। इस खतरनाक वायरस के डर से लोग बुरी तरह घबराए हुए हैं। इसका एक उदाहरण सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वह वीडियो है जिसमें नाई 4 फुट दूर से बाल काटता दिखाई दे रहा है।
डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में चीन के एक बार्बर शॉप का वीडियो सामने आया जिसमें नाई को 4 फुट लंबी कैंची की मदद से बाल काटता दिखाई दे रहा है। दरअसल लोग कोरोना वायरस के संक्रमण के डर से किसी के करीब नहीं आना चाहते हैं।
कहा जा रहा है कि लोग सावधानीवश ऐसा कर रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
इस बीच यह भी दावा किया जा रहा है कि चीन ने कोरोना की दवा ईजाद कर ली है। कहा जा रहा है कि चीनी सेना के एक मेजर जनरल ने अपनी टीम की मदद से कोरोना से निपटने के लिए एक वैक्सिन तैयार कर लिया है।