शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Centre issues advisory to states amid uptick in Covid cases & detection of JN.1 variant in India
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , सोमवार, 18 दिसंबर 2023 (22:31 IST)

केरल में कोरोना का कहर, केंद्र सरकार ने राज्यों के लिए जारी की एडवायजरी

केरल में कोरोना का कहर, केंद्र सरकार ने राज्यों के लिए जारी की एडवायजरी - Centre issues advisory to states amid uptick in Covid cases & detection of JN.1 variant in India
Centre issues advisory : केंद्र ने सोमवार को राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से देश में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि और जेएन.1 स्वरूप का पहला मामला सामने आने के बीच निरंतर निगरानी बनाए रखने को कहा। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव सुधांश पंत ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे एक पत्र में रेखांकित किया कि ‘केंद्र और राज्य सरकारों के बीच लगातार और सहयोगात्मक कार्यों के कारण हम (कोविड-19 के) मामलों की संख्या कम करने में सक्षम हुए।’ मीडिया खबरों के मुताबिक केरल में कोरोना के 111 नए मामलों की पुष्टि हुई है। केरल में अब तक 1600 ज्यादा केस हुए रिपोर्ट हुए।

उन्होंने कहा कि हालांकि, कोविड-19 वायरस का प्रकोप जारी है... इसलिए सार्वजनिक स्वास्थ्य चुनौतियों से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए गति को बनाए रखना महत्वपूर्ण है। पंत ने कहा कि हाल में केरल जैसे कुछ राज्यों में कोविड​​-19 के मामलों की संख्या में मामूली वृद्धि हुई है।

भारत में कोविड-19 के उप स्वरूप जेएन.1 का पहला मामला 8 दिसंबर को केरल में सामने आया था। उन्होंने कहा कि आगामी त्योहारी मौसम को ध्यान में रखते हुए राज्यों को बीमारी के प्रसार के जोखिम को कम करने के लिए अपेक्षित सार्वजनिक स्वास्थ्य उपाय और अन्य व्यवस्थाएं करनी चाहिए।

पंत ने कहा कि राज्यों से आग्रह किया गया है कि वे केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा कोविड​​-19 के लिए साझा की गई संशोधित निगरानी रणनीति को लेकर विस्तृत दिशानिर्देशों का प्रभावी अनुपालन सुनिश्चित करें।

उन्होंने मामलों का जल्द पता लगाने के लिए सभी स्वास्थ्य सुविधाओं में इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी (आईएलआई) और गंभीर तीव्र श्वसन बीमारी (एसएआरआई) के जिला आधारित मामलों की नियमित आधार पर निगरानी और रिपोर्ट करने को कहा है। राज्यों को यह भी सलाह दी गई है कि वे सभी जिलों में कोविड-19 जांच दिशा-निर्देशों के अनुसार पर्याप्त परीक्षण सुनिश्चित करें और आरटी-पीसीआर और एंटीजन जांच की अनुशंसित हिस्सेदारी बनाए रखें।  

केरल की रफ्‍तार ने डराया : केरल में सोमवार को कोविड-19 के 111 नए मामले आने के बाद कुल उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,634 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई।  
 
आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 127 मामले आए हैं जिनमें से अकेले 111 मामले केरल के हैं।  
 
केरल में गत 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से एक मरीज की मौत हो गई। इसी के साथ गत तीन साल में कोरोना वायरस से राज्य में मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 72,053 हो गई।
 
 
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक गत 24 घंटे के दौरान 115 मरीज संक्रमण मुक्त हुएं या राज्य से बाहर गए जिन्हें मिलाकार अबतक कुल 68,36,867 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। इनपुट भाषा
ये भी पढ़ें
ज्ञानवापी मस्जिद केस में इलाहाबाद HC मंगलवार को सुनाएगा फैसला