गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Autos, Taxis to Remain Off-Road in Delhi During 'Janta Curfew'
Written By
Last Updated : शनिवार, 21 मार्च 2020 (17:47 IST)

Janta Curfew के दौरान दिल्ली में सुबह 7 से रात 10 बजे तक नहीं चलेंगे ऑटो रिक्शा, टैक्सी

Janta Curfew के दौरान दिल्ली में सुबह 7 से रात 10 बजे तक नहीं चलेंगे ऑटो रिक्शा, टैक्सी - Autos, Taxis to Remain Off-Road in Delhi During 'Janta Curfew'
नई दिल्ली। कोरोना वायरस फैलने के खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘जनता’ कर्फ्यू के आह्वान का समर्थन करते हुए कई परिवहन संघ ने रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में ऑटो रिक्शा और टैक्सी नहीं चलाने का निर्णय लिया है।
 
दिल्ली ऑटो रिक्शा संघ, दिल्ली प्रदेश टैक्सी संघ, दिल्ली ऑटो टैक्सी परिवहन कांग्रेस संघ और दिल्ली टैक्सी पर्यटक परिवहन संघ ने रविवार को सुबह 7 से रात 10 बजे तक कर्फ्यू में भाग लेने का फैसला लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि इससे कोरोना वायरस से उपजी महामारी के खिलाफ लड़ाई में सहायता मिलेगी।
 
मोदी ने ट्वीट किया कि इस कदम से कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई को नई ताकत मिलेगी। दिल्ली ऑटो रिक्शा संघ के महासचिव राजेंद्र सोनी ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध सभी संघ कर्फ्यू में हिस्सा लेंगे।
 
सोनी ने कहा कि हमने दिल्ली ऑटो रिक्शा संघ और दिल्ली प्रदेश टैक्सी संघ समेत अपने सभी सदस्यों से रविवार को अपने वाहन बाहर न निकालने की अपील की है।

उन्होंने कहा कि विषाणु के संक्रमण को फैलने से रोकना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है और लोगों को इस बाबत सरकार के प्रयास में योगदान देना चाहिए।
 
दिल्ली टैक्सी पर्यटक परिवहन संघ के अध्यक्ष संजय सम्राट ने कहा कि उनका संघ कर्फ्यू का स्वागत करता है क्योंकि इससे विषाणु को फैलने से रोकने में सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि कर्फ्यू को 31 मार्च तक बढ़ा देना चाहिए।
ये भी पढ़ें
Corona Virus Live Updates : उत्तर प्रदेश में रविवार को पेट्रोल पंप भी रहेंगे बंद