रविवार, 29 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Australia deputy PM tests positive for COVID-19 in Washington
Written By
Last Updated : गुरुवार, 9 दिसंबर 2021 (09:25 IST)

ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री जॉयस अमेरिका में कोरोना संक्रमित

ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री जॉयस अमेरिका में कोरोना संक्रमित - Australia deputy PM tests positive for COVID-19 in Washington
वेलिंगटन। ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री बरनबी जॉयस अमेरिका में वाशिंगटन की यात्रा के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए। उन्हें वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके हैं।
 
उन्होंने बताया कि उन्हें संक्रमण के हल्के लक्षण महसूस हो रहे थे इसलिए उन्होंने जांच कराने का फैसला किया। उनके प्रतिनिधिमंडल में मौजूद शेष सदस्यों में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि जॉयस वायरस के किस स्वरूप से संक्रमित हुए हैं।
 
जॉयस अमेरिका आने से पहले लंदन की यात्रा पर गए थे। सोशल मीडिया को विनियमित करने के मकसद से अपनी सरकार की योजनाओं पर चर्चा करने के लिए 10 दिवसीय यात्रा के तहत उन्होंने लंदन में शीर्ष अधिकारियों के साथ मुलाकात की थी।
 
उन्होंने बताया कि वह 10 दिन के लिए एक कमरे में बंद होने जा रहे हैं, जिससे वह काफी निराश हैं। उन्होंने कहा कि यात्रा करना और अपने समकक्षों से मिलना उनके काम का हिस्सा है।
ये भी पढ़ें
अमेरिका ने भी जताया जनरल रावत की मौत पर शोक, कहा- वे एक महत्वपूर्ण भागीदार थे