• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. amit shah talked to maharashtra cm uddhav thackeray over bandra gathering
Written By
Last Updated : मंगलवार, 14 अप्रैल 2020 (21:49 IST)

Lockdown 2.0 : गृह मंत्री शाह ने CM उद्धव ठाकरे से की बात, बोले- कोरोना के खिलाफ लड़ाई को कमजोर करेंगी बांद्रा जैसी घटनाएं

Lockdown 2.0 : गृह मंत्री शाह ने CM उद्धव ठाकरे से की बात, बोले- कोरोना के खिलाफ लड़ाई को कमजोर करेंगी बांद्रा जैसी घटनाएं - amit shah talked to maharashtra cm uddhav thackeray over bandra gathering
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बात की और मुंबई के बांद्रा इलाके में लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए बड़ी संख्या में लोगों के जुटने पर चिंता जाहिर की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
 
शाह ने इस बात पर जोर दिया कि ऐसी घटनाएं कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी भारत की लड़ाई को कमजोर करती हैं और इन्हें रोकने के लिए प्रशासन को सजग रहने की जरूरत है।
 
गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि गृह मंत्री ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से बात की और मुंबई के बांद्रा इलाके में बड़ी संख्या में लोगों के जुटने पर चिंता जाहिर की।
अधिकारी ने कहा कि शाह ने स्थिति से निपटने के लिए महाराष्ट्र सरकार को अपने पूर्ण समर्थन की पेशकश की।
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉकडाउन की अवधि को 3 मई तक बढ़ाए जाने की घोषणा के कुछ घंटों बाद ही हजारों प्रवासी कामगार अपने पैतृक स्थान पर जाने के लिए परिवहन सुविधा उपलब्ध कराए जाने की मांग को लेकर मुंबई के बांद्रा इलाके में एकत्र हो गए थे।
 
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि प्रवासी कामगारों को दो घंटे बाद वहां से हटा दिया गया और उन्हें आश्वासन दिया गया कि बंद जारी रहने तक उनके खाने-पीने और ठहरने का इंतजाम किया जाएगा।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में पुलिसकर्मी प्रवासियों को मुंबई के उपनगरीय बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास से हटाने के लिए हल्का लाठीचार्ज करते नजर आए। (भाषा)