शनिवार, 28 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. African Football Confederation President be infected with Coronavirus
Written By
Last Modified: शनिवार, 31 अक्टूबर 2020 (17:08 IST)

अफ्रीकी फुटबॉल परिसंघ के अध्यक्ष हुए Coronavirus से संक्रमित

अफ्रीकी फुटबॉल परिसंघ के अध्यक्ष हुए Coronavirus से संक्रमित - African Football Confederation President be infected with Coronavirus
अकरा। अफ्रीकी फुटबॉल परिसंघ (सीएएफ) के अध्यक्ष अहमद अहमद कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित हो गए हैं और 14 दिन के लिए क्वारंटीन में चले गए हैं। अहमद के संपर्क में आए लोगों को संबंध में सूचित कर दिया गया है और उनसे एहतियाती कदम उठाने का अनुरोध किया गया है।

सीएएफ ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी देते हुए बताया कि 28 अक्टूबर को मिस्र की राजधानी काहिरा से आने के बाद अहमद में फ्लू संक्रमण के हल्के लक्षण देखे गए, जिसके बाद उनकी कोविड-19 की जांच कराई गई। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने खुद को होटल में 14 दिनों के लिए क्वारंटीन कर लिया है।

बयान के अनुसार, वे सभी लोग जो पिछले सात दिनों में ख़ासतौर पर कन्फेडरेशन कप के लिए उनकी मोरक्को यात्रा के दौरान अहमद के संपर्क में आए थे, उन्हें इस संबंध में सूचित कर दिया गया है और उनसे एहतियाती कदम उठाने का अनुरोध किया गया है।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
मुंबई इंडियंस की एकतरफा जीत, हार के बावजूद दिल्ली प्लेऑफ की रेस में