• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 57 trainees of the National Administrative Academy became infected with Corona
Written By
Last Updated : रविवार, 22 नवंबर 2020 (16:42 IST)

देहरादून : राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में कोरोना विस्फोट, 57 ट्रेनी ऑफिसर निकले पॉजिटिव, 3 दिसंबर तक संस्थान बंद

देहरादून : राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में कोरोना विस्फोट, 57 ट्रेनी ऑफिसर निकले पॉजिटिव, 3 दिसंबर तक संस्थान बंद - 57 trainees of the National Administrative Academy became infected with Corona
देहरादून। मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में 57 प्रशिक्षु अधिकारियों के कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण की चपेट में आने के कारण संस्थान को 3 दिसंबर तक के लिए बंद कर दिया गया है।
अकादमी के अधिकारियों ने रविवार को बताया कि 57 प्रशिक्षु अधिकारियों के कोविड-19 से पीड़ित पाए जाने के कारण संस्थान को तीन दिसंबर तक के लिए बंद कर दिया गया है और इस दौरान प्रशिक्षण सहित सभी गतिविधियों का संचालन ऑनलाइन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार से अब तक 57 अधिकारी प्रशिक्षु कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं और उन सभी को एक विशेष रूप से तैयार कोविड केयर सेंटर में पृथक रखा गया है। शुक्रवार से अब तक अकादमी में 162 आरटी-पीसीआर परीक्षण किए गए हैं।

अधिकारी प्रशिक्षुओं और स्टाफ सदस्यों द्वारा सामाजिक दूरी रखने, लगातार हाथ धोने और मास्क पहनने से संबंधित प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जा रहा है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
पश्चिम बंगाल ने नहीं दी 'स्पुतनिक वी वैक्‍सीन' के परीक्षण को मंजूरी