• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 5 corona positive found on indore airport
Written By
Last Modified: बुधवार, 12 जनवरी 2022 (14:30 IST)

इंदौर एयरपोर्ट पर मिले 5 कोरोना संक्रमित, दुबई जाने से रोका

इंदौर एयरपोर्ट पर मिले 5 कोरोना संक्रमित, दुबई जाने से रोका - 5 corona positive found on indore airport
इंदौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार को त्वरित जांच में 37 साल की गर्भवती महिला और 17 वर्षीय लड़के समेत 5 यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें एयर इंडिया की इंदौर-दुबई उड़ान में सवार होने से रोक दिया। संक्रमित यात्रियों में इंदौर का एक, बड़वानी का एक और भोपाल के तीन लोग शामिल हैं। 
 
स्वास्थ्य विभाग की चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रियंका कौरव ने बताया कि इंदौर-दुबई की साप्ताहिक उड़ान के हर यात्री की स्थानीय हवाई अड्डे पर रैपिड RT-PCR जांच की जाती है। बुधवार को 76 यात्रियों की जांच की गई। इनमें से दो महिलाएं, 17 वर्षीय लड़का और दो पुरुष कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए।
 
उन्होंने बताया कि संक्रमितों में शामिल भोपाल की 37 वर्षीय महिला को 6 माह का गर्भ है और चौंकाने वाली बात है कि उसने कोविड-19 रोधी टीके की एक भी खुराक नहीं ले रखी है।
 
कौरव ने बताया कि अन्य चार संक्रमित यात्री महामारी रोधी टीके लगवा चुके हैं। उन्होंने बताया कि इनमें से से दो संक्रमितों ने सिनोफार्म और फाइजर के कोविड-19 रोधी टीकों की दो-दो खुराकें सिलसिलेवार तौर पर ले रखी हैं। यानी दोनों व्यक्ति इन टीकों की कुल चार खुराकें ले चुके हैं।
 
पांचों संक्रमितों में महामारी के लक्षण नहीं हैं। उन्हें हवाई अड्डे से वापस लौटा दिया गया है और उनके घरों में पृथक-वास में रहने की सलाह दी गई है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सुप्रीम कोर्ट ने नफरती भाषण देने के मामले में केंद्र एवं अन्य को जारी किए नोटिस