Coronavirus : महाराष्ट्र में एयरपोर्ट पर कोरोना जांच, संक्रमण के 4 मामले आए सामने
मुंबई। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि 24 दिसंबर से मुंबई, पुणे और नागपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर पहुंचे 97,805 यात्रियों में से 1,926 के नमूनों की जांच के बाद 4 लोगों में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण की पुष्टि हुई है।
उन्होंने कहा कि इसमें पुणे का एक अंतरराष्ट्रीय यात्री भी शामिल है, जिसके संक्रमित होने का हवाई अड्डे पर किए गए परीक्षण में पता चला। अधिकारी ने बताया कि इन हवाई अड्डों पर पाए गए चार संक्रमित लोगों में से दो पुणे से, एक नवी मुंबई से है और एक मरीज पड़ोसी गोवा से है।
उन्होंने कहा कि चारों के नमूने जीनोम अनुक्रमण के लिए भेज दिए गए हैं। चीन, दक्षिण कोरिया, ब्राजील और अमेरिका जैसे देशों में संक्रमण के मामलों में वृद्धि के चलते एहतियाती उपाय के रूप में राज्य में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर आने वाले यात्रियों की 24 दिसंबर से जांच शुरू हुई थी।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)