• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 30 black fungus infected victims lose vision in one eye in Tamil Nadu
Written By
Last Updated : रविवार, 4 जुलाई 2021 (23:32 IST)

तमिलनाडु : Black fungus के कारण 30 लोगों की एक आंख की रोशनी गई

तमिलनाडु :  Black fungus के कारण 30 लोगों की एक आंख की रोशनी गई - 30 black fungus infected victims lose vision in one eye in Tamil Nadu
कोयंबटूर। कोयंबटूर में एक सरकारी अस्पताल में ब्लैक फंगस से पीड़ित 264 मरीजों में से 30 लोगों की एक आंख की रोशनी चली गई। अस्पताल के एक शीर्ष अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
 
अस्पताल की डीन डॉक्टर एन. निर्मला ने बताया कि यहां भर्ती सभी लोगों की एंडोस्कोपी हुई थी, जिनमें से 110 की आंख की सर्जरी हुई। लेकिन बेहद संक्रमित 30 मरीजों की एक आंख की रोशनी चली गई। उन्होंने बताया कि वैसे मरीज जो बीमारी के शुरुआती चरण में ही इलाज के लिए आ गए थे, उनका इलाज हो गया है।
 
स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा है कि वह आंख या चेहरे में सूजन, आंखों में लाली या दांतों में दर्द को नजरअंदाज न करें। डीन ने कहा कि इन परेशानियों का सामना कर रहे लोगों को डॉक्टर से मिलने या अस्पताल जाने से परहेज नहीं करना चाहिए।
ये भी पढ़ें
CoWin Global Conclave: PM मोदी सोमवार को कोविन वैश्विक सम्मेलन को संबोधित करेंगे