गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 28 new positives of Corona found in Indore, 3 new deaths
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 8 मई 2020 (02:33 IST)

इंदौर में Corona के 28 नए पॉजिटिव मिले, 3 नई मौतें, संक्रमितों का आंकड़ा 1700 के पार

इंदौर में Corona के 28 नए पॉजिटिव मिले, 3 नई मौतें, संक्रमितों का आंकड़ा 1700 के पार - 28 new positives of Corona found in Indore, 3 new deaths
इंदौर। कोरोना महामारी का दायरा थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को देर रात जारी हुए फाइनल मेडिकल बुलेटिन के अनुसार 28 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जिससे कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1700 के पार चला गया है। 3 नई मौतों के बाद कुल मृतक संख्या 86 हो गई है। विभिन्न अस्पतालों से 86 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया।
 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रवीण जड़िया के अनुसार शहर में कोरोना वायरस के 28 नए पॉजिटिव सामने आए हैं। कुल 372 मरीजों की जांच रिपोर्ट मिल चुकी है, जिसमें से 344 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। इंदौर में अब कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1727 हो गई है।
 
डॉ. जड़िया ने बताया कि गुरुवार को 1313 सैंपल लिए गए हैं। अब तक हमें 11 हजार 337 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। उन्होंने बताया कि 68 मरीजों के डिस्चार्ज करने के साथ ही कुल डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 663 हो गई है। उन्होंने कहा कि विभिन्न अस्पतालों में अभी 978 कोरोना पॉजिटिव मरीज उपचाररत हैं।
 
मप्र में कोरोना संक्रमण के 114 नए मामले : इससे पूर्व भोपाल को देर शाम जो मेडिकल बुलेटिन जारी हुआ था, उसमें कोरोना संक्रमण के 114 नए मामले सामने आए और इस तरह प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित रोगियों का आंकड़ा 3,252 तक पहुंच गया। वहीं, राज्य में 11 और व्यक्तियों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों का आंकड़ा 196 तक पहुंच गया है।
 
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार 1,828 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं और इनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इनमें से 1,589 की हालत स्थिर है जबकि 239 मरीज गंभीर हैं। कुल 1,231 मरीजों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।
ये भी पढ़ें
समाजसेवी नीरज राठौर अंतर्राष्ट्रीय शांति दूत मनोनीत