• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 2 truck drivers infected 40 peoples from Corona
Written By
Last Updated :अमरावती , रविवार, 26 अप्रैल 2020 (18:04 IST)

कोरोना का कहर, महंगा पड़ा 2 ट्रक चालकों का टाइम पास, 40 लोग संक्रमित

कोरोना का कहर, महंगा पड़ा 2 ट्रक चालकों का टाइम पास, 40 लोग संक्रमित - 2 truck drivers infected 40 peoples from Corona
अमरावती। कोरोना लॉकडाउन के दौरान कई लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं। उनकी इस गलती की सजा अन्य लोगों को भुगतना पड़ रही है। आंध प्रदेश विजयवाड़ा में 2 ट्रक चालकों की गलती की सजा करीब 40 लोगों को भुगतना पड़ी, वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा शहर में लॉकडाउन की वजह से समय काटने के इरादे से दोस्तों और पड़ोसियों के साथ ताश खेलने के चक्कर में 24 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं।
 
कृष्णा जिले के जिलाधिकारी ए मोहम्मद इम्तियाज ने बताया कि विजयवाड़ा के ही एक अन्य इलाके में एक और ट्रक चालक द्वारा समय बिताने के लिए एक साथ जमा होने की वजह से 15 और लोग कोविड-19 के मरीज हो गए हैं। दोनों घटनाओं से करीब 40 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं।
 
उन्होंने बताया कि शहर के कृष्ण लंका इलाके में समय काटने के लिए ट्रक चालक दोस्तों और पड़ोसियों के साथ मिलकर ताश खेल रहा था जबकि महिलाएं समूह बना कर तंबोला खेल रही थी। इस दौरान सामाजिक दूरी का अभाव होने की वजह से 24 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए।
 
इम्तियाज ने बताया कि इसी तरह की घटना कर्मिका नगर में हुई। ट्रक चालक ने सामाजिक दूरी का उल्लंघन किया जिसकी वजह से 15 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ गए।
 
वीडियो संदेश में जिलाधिकारी ने कहा कि सामाजिक दूरी का अनुपालन नहीं करना संक्रमण बढ़ने का कारण है। उन्होंने संक्रमण से बचने के लिए सामाजिक दूरी का अनुपालन करने की अपील की है। उल्लेखनीय है कि विजयवाड़ा में अब तक कोविड-19 के लगभग 100 मामले सामने आ चुके हैं। (भाषा)