Corona Indore Update: इंदौर जिले में सामने आए संक्रमण के 17 नए मामले , रिकवरी रेट हुआ 99 प्रतिशत
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में कोरोना के 17 नए मामले पाए गए। आधिकारिक जानकारी अनुसार जिले में अब तक 16,71,133 सैम्पल जांचे गए हैं। इनमें कल जांचे गए 9,086 सैम्पल भी शामिल हैं। कुल जांचे गए सैम्पलों में अब तक 1,52,761 नागरिक संक्रमित पाए गए हैं।
उधर राहत की खबर है कि कल 39 मरीजों को डिस्चार्ज किए जाने के बाद अब तक कुल 1,51,002 रोगियों को स्वस्थ करार देकर डिस्चार्ज कर दिया गया है जिसके बाद जिले का रिकवरी रेट 98.84 प्रतिशत हो गया है। उधर राहत है कि कल रविवार को एक भी मौत दर्ज नहीं होने के बाद मृतकों की संख्या आधिकारिक रूप से 1,376 बनी हुई है। वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या 383 है।(वार्ता)