• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. coronavirus
Written By
Last Updated : बुधवार, 7 जुलाई 2021 (00:05 IST)

केरल में Corona के 14373 नए मामले, 142 लोगों की हुई मौत

केरल में Corona के 14373 नए मामले, 142 लोगों की हुई मौत | coronavirus
तिरुवनंतपुरम। केरल में मंगलवार को कोविड-19 के 14,373 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 29,96,094 हो गए। राज्य सरकार ने टीकाकरण अभियान में 18-23 साल के कॉलेज के छात्रों, निजी बस कर्मचारियों और प्रवासी कामगारों को तरजीह देने का फैसला किया है।

 
सरकार ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि 10,751 व्यक्ति संक्रमण से ठीक हो गए हैं जिससे कुल स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 28,77,557 हो गई है और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,04,105 हो गई है। संक्रमण के कारण हाल ही में हुई 142 मौतों के साथ मृतक संख्या बढ़कर 13,960 हो गई। अब तक, 2,37,68,112 नमूनों की जांच की गई है।

 
मुख्यमंत्री पिनारई विजयन की अध्यक्षता में मंगलवार को एक उच्च स्तरीय बैठक में संक्रमण दर के अनुसार क्षेत्रों को पुनर्वर्गीकृत करने के बाद कोविड प्रतिबंधों को संशोधित करने का निर्णय लिया गया। एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया कि जो आगंतुक टीका लगवा चुके हैं और जिनके पास आरटी-पीसीआर निगेटिव प्रमाण पत्र हैं, उन्हें पर्यटन स्थलों पर जाने की अनुमति दी जा सकती है।

 
उसमें कहा गया कि अगर कोविड के मामलों में कमी आती है तो ही सरकार अन्य ढील देने के बारे में सोचेगी। सरकार ने टीकाकरण अभियान के लिए 18-23 वर्ष की आयु के कॉलेज छात्रों, अतिथि श्रमिकों (प्रवासी श्रमिकों) और निजी बस कर्मचारियों को वरीयता देने का भी निर्णय लिया।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Paytm आईपीओ के जरिए जुटा सकती है 16600 करोड़ रुपए