• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. देश में Corona के 14,545 नए मामले, 1 करोड़ से अधिक संक्रमणमुक्त, रिकवरी दर 96.78 प्रतिशत
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 22 जनवरी 2021 (12:05 IST)

भारत में Corona के 14,545 नए मामले, 1 करोड़ से अधिक संक्रमणमुक्त, रिकवरी दर 96.78 प्रतिशत

Coronavirus | देश में Corona के 14,545 नए मामले, 1 करोड़ से अधिक संक्रमणमुक्त, रिकवरी दर 96.78 प्रतिशत
नई दिल्ली। भारत में कोविड-19 के 14,545 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,06,25,428 हो गए जिनमें से 1,02,83,708 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह 8 बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार वायरस से 163 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,53,032 हो गई।
 
आंकड़ों के अनुसार कुल 1,02,83,708 लोगों के संक्रमणमुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 96.78 प्रतिशत हो गई है, वहीं कोविड-19 से मृत्युदर 1.44 प्रतिशत है। देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या लगातार 3 दिन से 2 लाख से कम बनी हुई है। अभी 1,88,688 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.78 प्रतिशत है।
 
भारत में 7 अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी, वहीं संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को 1 करोड़ के पार चले गए थे। भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में 21 जनवरी तक कुल 19,01,48,024 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। उनमें से 8,00,242 नमूनों की जांच गुरुवार को की गई। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ट्रंप की बढ़ेंगी मुश्किलें, फरवरी में महाभियोग की सुनवाई शुरू करने का प्रस्ताव