• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 100 percent corona vaccination in Bhuvneshwar
Written By
Last Modified: मंगलवार, 3 अगस्त 2021 (09:45 IST)

100 फीसदी वैक्सीनेशन वाला देश का पहला शहर बना भुवनेश्वर, 18 प्लस को मिली दोनों खुराक

100 फीसदी वैक्सीनेशन वाला देश का पहला शहर बना भुवनेश्वर, 18 प्लस को मिली दोनों खुराक - 100 percent corona vaccination in Bhuvneshwar
मुख्‍य बिंदु : 
  • भुवनेश्वर में 100 फीसदी वैक्सीनेशन
  • 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को लगा कोरोना का टीका
  • कोरोना वैक्सीन की 18 लाख 16 हजार डोज लगी
  • नीति आयोग के अध्‍यक्ष अमिताभ कांत ने दी बधाई
भुवनेश्वर। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर 100 फीसदी वैक्सीनेशन वाला देश का पहला शहर बन गया है। यहां 18 साल से ऊपर के सभी व्यक्तियों को कोरोना की दोनों वैक्सीन दी जा चुकी है।
 
भुवनेश्वर में 18 साल से ज्यादा उम्र के करीब 9 लाख लोग हैं। इनमें से लगभग 31 हजार हेल्थ केयर वर्कर और 33 हजार फ्रंट लाइन वर्कर हैं।
 
भुवनेश्वर के डिप्टी म्युनिसिपल कमिश्नर अंशुमान रथ के अनुसार, लगातार वैक्सीनेशन ड्राइव चलाकर शहर में 100% वैक्सीनेशन का लक्ष्य हासिल कर लिया गया है। भुवनेश्वर में कोरोना वैक्सीन की 18 लाख 16 हजार डोज लगाई जा चुकी हैं। 
 
नीति आयोग की CEO अमिताभ कांत ने भी भुवनेश्वर में 100 वैक्सीनेशन करने के लिए ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को बधाई भी दी है।
 
अमिताभ कांत ने कहा कि 100% कोरोना टीकाकरण करने वाला भुवनेश्वर देश का पहला शहर है, पुरी 24×7 पीने के पानी की आपूर्ति करने वाला पहला शहर है। इन उपलब्धियों के लिए और 2018 से हमारी राष्ट्रीय पुरुष और महिला हॉकी टीमों को प्रायोजित (Sponsor) करने के लिए सीएम नवीन पटनायक और ओडिशा के लोगों को बधाई।
ये भी पढ़ें
कश्मीर में फिर जारी हुई टॉप 10 आतंकियों की लिस्ट, इनमें 7 पुराने जो अभी तक नहीं किए जा सके ढेर