गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 1 more death from Corona in Indore, epidemic survey intensifies
Written By
Last Modified: गुरुवार, 23 अप्रैल 2020 (11:58 IST)

इंदौर में Corona से 1 और मौत, महामारी सर्वेक्षण हुआ तेज

इंदौर में Corona से 1 और मौत, महामारी सर्वेक्षण हुआ तेज - 1 more death from Corona in Indore, epidemic survey intensifies
इंदौर (मध्यप्रदेश)। देश में कोरोना वायरस (Corona virus) कोविड-19 से सबसे अधिक प्रभावित जिलों में से एक इंदौर में एक और मरीज की मौत के बाद महामारी की चपेट में आकर दम तोड़ने वालों की तादाद बढ़कर 53 हो गई।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) प्रवीण जड़िया ने गुरुवार को कहा, शहर के शासकीय मनोरमा राजे टीबी (एमआरटीबी) चिकित्सालय में 56 वर्षीय पुरुष की मंगलवार को मौत हुई थी। इसके साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 53 हो गई।

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में जिले में कोविड-19 के 26 नए मामले सामने आए हैं। पुराने आंकड़ों में मामूली संशोधन के बाद जिले में अब इस महामारी के मरीजों की तादाद बढ़कर 945 हो गई है। इनमें से 77 मरीजों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।

आंकड़ों की गणना के मुताबिक, जिले में कोविड-19 के मरीजों की मृत्यु दर गुरुवार सुबह तक 5.61 प्रतिशत थी। जिले में इस महामारी के मरीजों की मृत्यु दर पिछले कई दिन से राष्ट्रीय औसत से ज्यादा बनी हुई है।

सीएमएचओ ने यह भी बताया कि 30 लाख से ज्यादा आबादी वाले इंदौर शहर में कोविड-19 को लेकर करीब 2000 दलों की मदद से सर्वेक्षण जारी है। उन्होंने दावा किया कि सर्वेक्षण दल शहर की करीब 14 लाख आबादी तक पहुंच चुके हैं। शहरी क्षेत्र में सर्वेक्षण की रफ्तार बढ़ा दी गई है और यह काम एक हफ्ते में पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है।

इंदौर में कोरोना वायरस का पहला मरीज मिलने के बाद से प्रशासन ने 25 मार्च से शहरी सीमा में कर्फ्यू लगा रखा है, जबकि जिले के अन्य स्थानों पर सख्त लॉकडाउन लागू है। (भाषा)