मध्यप्रदेश में कांग्रेस का सपना टूटा, बसपा ने 22 उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान
भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस से गठबंधन के प्रयास पर पानी फेरते हुए बहुजन समाज पार्टी ने मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों का एलान कर दिया है।
बसपा ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। पहली सूची में 22 प्रत्याशियों के नाम हैं, जिसमें मौजूदा 4 विधायकों में से 3 को फिर से पार्टी ने टिकट दिया है।
विधानसभा चुनाव के लिए जारी की गई प्रत्याशियों की सूची में दिमनी विधानसभा से BSP विधायक बलवीर सिंह दंडोतिया का नाम लिस्ट में नहीं है। इसके अलावा 3 विधायक शीला त्यागी, ऊषा चौधरी, सत्यप्रकाश शंखवार को फिर टिकट मिला है।
गुरुवार को पहली सूची जारी करते हुए महासचिव और प्रदेश प्रभारी राम अचल राजभर का के मुताबिक पार्टी सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
इनको मिला टिकट : बसपा द्वारा जारी सूची के मुताबिक सबलगढ़ से लालसिंह केवट, अम्बाह से एडवोकेट सत्यप्रकाश (वर्तमान विधायक), भिंड से संजीव सिंह कुशवाह संजू, सेवढ़ा से लाखनसिंह यादव, करैरा से प्रागीलाल जाटव, अशोकनगर से बालकृष्ण महोबिया, चंदला से पुष्पेन्द्र अहिरवार, पथरिया से श्रीमती रामबाई परिहार, जबेरा से डेलनसिंह धुर्वे, रैगांव से श्रीमती ऊषा चौधरी (वर्तमान विधायक), अमरपाटन से छंगेलाल कोल, रामपुर बघेलान से रामलखनसिंह पटेल (पूर्व विधायक), सिरमौर से रामगरीब कोल (पूर्व विधायक), सेमरिया से पंकजसिंह पटेल, देवतलाव से श्रीमती सीमासिंह, मनगंवा श्रीमती शीला त्यागी (वर्तमान विधायक), चितरंगी से अशोक पैगाम, धोहनी से अवध प्रतापसिंह, जैतपुर से मोहदल सिंह पाव, बांधवगढ़ से शिवप्रताप कोल, बहोरीबंद से गोविंद पटेल (लोधी) और सिहोरा से श्रीमती बबीता गोटिया को उम्मीदवार बनाया गया है।