Citroen eC3 : सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार, होगी फटाफट चार्ज, मिलेगी 320Km की रेंज
Citroen भारतीय बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Citroen eC3 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी कार की बुकिंग 22 जनवरी से शुरू करेगी। कार को लेकर कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज पर 320Km की रेंज देगी। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच बाजा रमें लगातार इलेक्ट्रिक कारें आ रही हैं। खबरों के अनुसार यह एक किफायती कार होगी।
यह कार लॉन्च होते ही इलेक्ट्रिक बाजार में धमाका करेगी। अगर फीचर की बात की जाए तो कार में 29.2 kWh का बैटरी पैक दिया गया है। साथ ही इसमें 3.3 kW onboard AC चार्जर है। यह कार front-mounted इलेक्ट्रिक motor से पार्वर्ड है।
कंपनी के मुताबिक कार 6.8 सेकंड्स में 0 से 60 किमी तक की स्पीड तक पहुंच जाएगी। 320 km ARAI-certified इसकी रेंज है। खबरों के मुताबिक इसे होम चार्जर से 10.5 घंटे में चार्ज किया जा सकता है। सिर्फ 57 मिनट्स में यह फास्ट डिसी चार्जर से 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है।
हालांकि इसकी कीमतों का खुलासा अभी नहीं किया गया है। कंपनी इसके साथ 3 साल और 1,25,000 किमी की वारंटी भी दे रही है। कंपनी बैटरी पैक पर 1,00,000 km और 5 साल की गारंटी दे रही है। Edited by Sudhir Sharma