• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. vidyut jammwal donated 5 lakh rupee to kalaripayattu academy
Written By
Last Modified: रविवार, 30 जनवरी 2022 (10:51 IST)

विद्युत जामवाल ने कलारीपयट्टू अकादमी को दान की 5 लाख रुपए की राशि

विद्युत जामवाल ने कलारीपयट्टू अकादमी को दान की 5 लाख रुपए की राशि - vidyut jammwal donated 5 lakh rupee to kalaripayattu academy
बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल अपने जबरदस्त एक्शन के लिए पहचाने जाते हैं। अब विद्युत जामवाल ने बच्चों को ट्रेनिंग देने वाली अकादमी कलारीपयट्टू को 5 लाख रुपए धनराशि की दान की है। उन्होंने एकवीरा कलारीपयट्टू अकादमी को यह धनराशि देकर छात्रों को जीवन भर समर्थन और बढ़ावा देने का वादा किया।
 
विद्युत जामवाल ने कहा, भारत के पारंपरिक स्वास्थ्य के तरीकों को फिर से सक्रिय करने की आवश्यकता है। कलारीपयट्टू आज जीवित सबसे अच्छी उपलब्ध प्राचीन स्वास्थ्य संस्कृति है। इस कला को दुनिया के सामने लाना समय की आवश्यकता है। केरल से शुरू हुए कलारीपयट्टू और कलारी के गुरूओ को आर्थिक रूप से समर्थन देना मेरा पहला कदम है।
 
विद्युत जामवाल ने कहा, कलारीपयट्टू के लिए मेरे पास बड़ी योजनाएं हैं, जो निकट भविष्य में पारंपरिक और आधुनिक अभ्यासकर्ताओं के लिए है।
 
विद्युत जामवाल के वर्क फ्रंट कि बात करें तो वह जल्द ही फिल्म संकल्प रेड्डी की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'आई बी 71' में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा विद्युत 'खुदा हाफिज 2' में नजर आएंगे। इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है।

ये भी पढ़ें
अरब फैशन वीक में उर्वशी रौटेला ने पहनीं सोने की ड्रेस, इतने करोड़ है कीमत