सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर उनके होमटाउन पूर्णिया में रखा गया सड़क का नाम
सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद से देशभर में उनके फैंस सदमे में हैं। लोग अलग-अलग तरह से उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। ऐसे में हाल ही में सुशांत के होमटाउन पूर्णिया में सड़क और चौक का नाम सुशांत सिंह राजपूत के नाम के ऊपर रखा गया है।
पूर्णिया में वहां के नगर निगम ने फोर्ड कंपनी चौक का नाम बदलकर सुशांत सिंह राजपूत चौक रख दिया है। इसके अलावा एक सड़क को भी सुशांत सिंह राजपूत पथ का नाम दिया गया है। फैंस ने ट्विटर पर इसकी तस्वीरें साझा की हैं। सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं।
बताया जा रहा है कि मेयर सरिता देवी ने कहा कि सुशांत महान कलाकार थे और उनके नाम पर सड़क का नाम रखना उन्हें श्रद्धांजलि देना है। सरिता देवी ने कहा कि सड़क, जो कि मधुबनी से माता चौक को जाती है, उसे अब सुशांत सिंह राजपूत रोड के नाम से जाना जाएगा।
यही नहीं, मशहूर कार कंपनी के गोल चक्कर का नाम भी बदलकर सुशांत सिंह राजपूत चौक किया गया है। इसके अलावा मेयर सरिता ने बताया कि उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को लेटर लिखकर सुशांत के केस में सीबीआई जांच की मांग की है।
बता दें, इससे पहले सुशांत के परिवार ने फैसला किया था कि उनके नाम से 'सुशांत सिंह राजपूत फाउंडेशन' बनेगा। इसके जरिए सुशांत के दिल के करीब वाली चीजों जैसे सिनेमा, साइंस और स्पॉर्ट्स से जुड़ने वाले यंग टैलंट्स को सपोर्ट किया जाएगा।