सपना चौधरी ने कोर्ट में किया सरेंडर, मिली सशर्त जमानत, जानिए क्या है मामला
मशहूर हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी के खिलाफ बीते दिनों लखनऊ की एक अदालत ने एक डांस कार्यक्रम रद्द करने और टिकट धारकों के पैसे नहीं लौटाने के मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी दिया था। सोमवार को सपना ने कोर्ट में सरेंडर किया।
एसीजेएम कोर्ट ने सपना चौधरी को सरेंडर के उपरांत कस्टडी में ले लिया है। हालांकि कुछ देर बाद ही सपना को जमानत मिल गई। उनका वारंट वापस हो गया है। जिसके बाद वह रिहा हो गईं। कोर्ट ने सपना चौधरी का वारंट इस शर्त पर खत्म किया कि कोर्ट में वो पेश होकर सहयोग करेंगी।
इस मामले में अगली सुनवाई अब 30 सितंबर को होगी। सपना चौधरी के खिलाफ लखनऊ के आशियाना थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी। आयोजकों का आरोप है कि सिंगर सपना चौधरी ने डांस शो के नाम पर लाखों रुपये जमा कराए। जिसके बाद वह कार्यक्रम में नहीं आईं और शो को रद्द कर दिया था।