गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Raabta, Sushant Singh Rajput, Kriti Sanon, Flop
Written By

राब्ता बॉक्स ऑफिस पर ढेर... सुशांत-कृति को करारा झटका

राब्ता बॉक्स ऑफिस पर ढेर... सुशांत-कृति को करारा झटका - Raabta, Sushant Singh Rajput, Kriti Sanon, Flop
राब्ता का ट्रेलर देख ही लग गया था कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाएगी। वेबदुनिया ने पहले ही बता दिया गया था कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग भी नहीं कर पाएगी और वैसा ही हुआ। फिल्म को लेकर दर्शकों में कोई उत्सुकता नहीं थी। फिल्म की ओपनिंग खराब रही। फिल्म न आम दर्शकों को पसंद आई और न ही समीक्षकों को। लिहाजा फिल्म बुरी तरह फ्लॉप रही। इस वर्ष की एक और बड़ी फ्लॉप 'रंगून' को भी 'राब्ता' ने मात दे दी। 
 
पहले सप्ताह का कलेक्शन 
फिल्म ने पहले सप्ताह में लगभग 19 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। किसी भी दिन फिल्म का कलेक्शन ऐसा नहीं था जिसे देख वितरक और प्रदर्शक खुश होते। यहां तक कि रविवार को भी फिल्म का कलेक्शन बहुत कम रहा। दूसरे सप्ताह में ज्यादातर सिनेमाघरों से फिल्म बाहर हो गई है क्योंकि दर्शक ही इस फिल्म को नहीं मिल रहे हैं। बड़े शहर के नामी मल्टीप्लेक्स में दो या तीन शो तक यह फिल्म सिमट गई है। लिहाजा दूसरे सप्ताह में फिल्म के कलेक्शन बहुत कम रहेंगे। 
 
सुशांत और कृति को झटका
सुशांत सिंह राजपूत की पिछली फिल्म 'एम एस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी' ने सौ करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था, लेकिन इसमें धोनी की लोकप्रियता का कमाल था। 'राब्ता' जिस तरह फ्लॉप रही है उससे वे निर्माता घबरा गए हैं जो सुशांत को लेकर फिल्म प्लान कर रहे हैं। हीरोपंती के बाद कृति भी कमाल नहीं दिखा पाई हैं और उन्हें भी 'राब्ता' की नाकामयाबी के बाद करारा झटका लगा है। 
 
महंगी फिल्म, ज्यादा नुकसान 
राब्ता का बजट 50 करोड़ रुपये बताया जा रहा है जिसमें से 15 करोड़ रुपये विभिन्न राइट्स से मिल गए हैं। फिल्म को सुरक्षित रहने के लिए 70 करोड़ रुपये का कलेक्शन करना था, लेकिन फिल्म का लाइफ टाइम कलेक्शन ज्यादा से ज्यादा 23 करोड़ रुपये रहेगा, यानी कि लगभग 25 करोड़ रुपये का घाटा इस फिल्म के जरिये होगा। दोष फिल्म के बजट को भी जाता है। आखिर सुशांत सिंह राजपूत को लेकर इतनी महंगी फिल्म बनाना अत्यंत ही जोखिम भरा फैसला था और नतीजा सामने है।
ये भी पढ़ें
सलमान खान की ट्यूबलाइट को रिलीज के पहले ही मिले 152 करोड़ रुपये!