रविवार, 20 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. priyanka chopra reacts on sanjay leela bhansali series heeramandi the diamond bazaar
Last Updated : शनिवार, 11 मई 2024 (14:15 IST)

प्रियंका चोपड़ा ने बताया हीरामंडी बनाने के लिए कितने बेताब थे संजय लीला भंसाली

priyanka chopra reacts on sanjay leela bhansali series heeramandi the diamond bazaar - priyanka chopra reacts on sanjay leela bhansali series heeramandi the diamond bazaar
Heeramandi The Diamond Bazaar: संजय लीला भंसाली का शो 'हीरामंडी : द डायमंड बाज़ार' दुनिया भर में बहुत हिट हो गया है। यह नेटफ्लिक्स पर है और फैंस और ऑडियंस को यह बहुत पसंद आ रहा है। यह अब तक के सबसे बड़े शो में से एक है। 
 
शो 'हीरामंडी : द डायमंड बाजार' अद्भुत भारतीय संस्कृति, बेहतरीन कहानियों, बड़े सेट और खूबसूरत संगीत से भरा हुआ है। संजय लीला भंसाली इसे मुमकिन बनाने वाले शख्स हैं, जिन्होंने इसे संभव बनाया है। हर कोई जानता है कि संजय लीला भंसाली कितने टैलेंटेड हैं। वह हमेशा ग्रैंड सेट, बेहतरीन म्यूजिक और बेहतरीन एक्जिक्यूशन के साथ जबरदस्त कहानियां सुनाते हैं। 
 
हाल ही में प्रियंका चोपड़ा, जिन्होंने 'बाजीराव मस्तानी' और 'राम लीला' में फिल्ममेकर भंसाली के साथ काम किया है, ने शो 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' बनाने के एसएलबी के लंबे समय के सपने के बारे में एक दिलचस्प कहानी को शेयर की है। 
 
प्रियंका चोपड़ा ने कहा, 'मुझे याद है कि आप इसे बनाने के लिए किस कदर बेकरार थे, बधाई हो @bhansaliproductions'
 
संजय लीला भंसाली की कहानियां कहने और फिल्में बनाने का अनोखा तरीका हमारे लिए एक शानदार ग्लोबल शो लेकर आया है। 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' का हर फ्रेम में भंसाली और उनकी टीम की कड़ी मेहनत, रिसर्च और ईमानदारी दिखाई देती है। यह साफ है कि उनके शो को मिल रही तारीफें उनके द्वारा की गई कड़ी मेहनत का फल है।
 
"हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार" नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने के बाद, अपने सभी आठ एपिसोड के जरिए दर्शकों को संजय लीला भंसाली की कहानियों की दुनिया में ले जाता है, जिसमें दिल को जीत लेने वाले फ्रेम और सेट हैं। इस तरह से यह शो इंडिया से सबसे बड़ा सफल वेब शो बन गया है।
ये भी पढ़ें
एसीपी अजय राठौर बनकर फिर लौटेंगे आमिर खान, सरफरोश 2 को लेकर एक्टर ने दिया अपडेट